देश का पहला डुओ कार्ड इंडसइंड बैंक ने लॉन्च किया है | इंडसइंड बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है। बैंक की स्थापना 1994 में हुई और इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है। प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक ने डुओ कार्ड लांच किया है। इंडसइंड के एटीएम पर ग्राहकों को पैसा निकालते वक्त करेंसी नोट चुनने का विकल्प भी दिया जाता है। ग्राहक 100, 200, 500, 2000 रुपये के करेंसी नोट का विकल्प चुनकर आसानी से कैश निकाल सकते हैं।