'इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज' प्रदेश केनैनी (इलाहबाद)- रायबरेली नगरों में है| इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज भारत सरकार की एक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माणी कंपनी है। भारत की प्रथम सार्वजनिक उद्यम ईकाई आईटीआई लि‍मि‍टेड 1948 में स्थापित हुई। इसके दूरसंचार के क्षेत्र में इस प्रथम उद्यम कम्पनी ने वर्तमान राष्ट्रीय टेलकॉम नेटवर्क को 50 प्रतिशत का योगदान दिया है।