वस्त्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु 'वस्त्र निर्माण केन्द्र' की स्थापना कानपुर की गई है | उत्‍तर भारत वस्‍त्र अनुसंधान संघ (निटरा) जो आईएसओ 9001:2008 द्वारा प्रमाणित है। देश की प्रमुख वस्‍त्र अनुसंधान संस्‍थाओं में से एक है। वस्‍त्र उद्योग और वस्‍त्र मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रायोगिक वैज्ञानिक अनुसंधान करने तथा भारतीय वस्‍त्र उद्योग को सहायक सेवाएं मुहैया कराने के लिए 1974 में संयुक्‍त रूप से निटरा की स्‍थापना की।