भारतीय रुपए का पहचान चिह्न ₹ है | मूलतः यह नया चिह्न देवनागरी अक्षर 'र' पर आधारित है किन्तु यह रोमन के कैपिटल अक्षर R का बिना उर्ध्वाकार डण्डे का भी आभास देता है। अतः इस चिह्न को इन दोनो अक्षरों का मिश्रण माना जा सकता है। भारत सरकार नये चिह्न को देश में छह महीनों तथा विश्व में 18 से 24 महीनों में अपनाने की कोशिश करेगी।