पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः लकड़ी का बना था | मेगस्थनीज के विवरण से पता चलता है कि चंद्रगुप्त का महल लकड़ी का बना हुआ था। जिसके चारों और परिखा (खाईं) बनी थी। वर्तमान पटना के निकट कुम्हार की खुदाई में लकड़ी के स्तंभों तथा लकड़ी की चहारदीवारी के प्रमाण मिले हैं। बिहार (Bihar) में पटना के समीप बुलन्दीबाग एवं कुम्रहार में की गई । खुदाई से मौर्य काल के लकड़ी के विशाल भवनों के अवशेष प्रकाश में आए हैं।