बिहार का राजकीय पशु बैल है | बैल एक चौपाया पालतू प्राणी है। यह गोवंश के अन्तर्गत आता है। बैल प्राय: हल, बैलगाड़ी आदि खींचने के लिये प्रयुक्त होते हैं। सांड इसका एक पर्याय है। महाराष्ट्र के पोला त्यौहार में (bull) वृषभ की पूजा की जाती है। भारत बैलो का उपयोग खेत जोतने में भी किया जाता है |