वायुमंडल का लगभग 97 प्रतिशत भाग भूतल से लगभग 29 किमी. की ऊँचाई तक पाया जाता है किंतु इसका बाहरी छोर अत्यधिक ऊंचाई (लगभग 10,000 किमी.) तक विस्तृत है जिसके विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। वायुमंडल में अनेक परतें पायी जाती हैं जिनमें सबसे निचली परत क्षोभमंडल (troposphere) की है जिसमें अधिकांश मौसमी घटनाएं उत्पन्न होती हैं। इसकी ऊँचाई भूतल से 12 किमी. तक पायी जाती है।