कोलकाता में 'मिशनरी ऑफ़ चैरिटी' संगठन की स्थापना मदर टेरेसा ने की थी।
मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसिडोनिया की राजधानी स्कोप्जे शहर में हुआ। ‘एग्नेस गोंझा बोयाजिजू' के नाम से एक अल्बेनियाई परिवार में उनका लालन-पालन हुआ। उनके पिता का नाम निकोला बोयाजू और माता का नाम द्राना बोयाजू था। मदर टेरेसा का असली नाम ‘एग्नेस गोंझा बोयाजिजू' था।अलबेनियन भाषा में 'गोंझा' का अर्थ 'फूल की कली' होता है।