सिकंदर के गुरु अरस्तु थे
विश्व विजेता' सिकंदर के गुरु यूनान दार्शनिक अरस्तू ने दुनिया को सोचने का एक नया नजरिया दिया था. अरस्तू का जन्म ग्रीस में 384 ईसा पूर्व में हुआ था. अरस्तू को प्लेटो के सबसे मेधावी शिष्यों में गिना जाता था.
अरस्तु के विचार काफी प्रभावशील थे। उनके विचारों में जीवन की सच्चाई थी। जो उन्हें उस समय काफी बेहतर बनाती थी।