विश्व मे सर्वाधिक शाखा वाला बैंक भारतीय स्टेट बैंक है। विश्व में सबसे ज्यादा खाताधारक भी इसी बैंक में हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सरकारी बैंक है जो भारत का सबसे बड़ा बैंक भी है। 1 अप्रैल 2017 को 5 सहयोगी बैंकों का एसबीआई में विलय करने के बाद यह दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों की सूची में शामिल हो गया है। भारतीय बैंकिंग इतिहास में यह सबसे बड़ा विलय था। विलय के बाद एसबीआई की कुल 24 हजार शाखाएं और करीब 59 हजार एटीएम हो गए हैं। एसबीआई की भारत के अलावा विदेशों में भी शाखाएं हैं इसके 37 देशों में 198 ऑफिस हैं।