गौतम बुद्ध की मृत्यु कुशीनगर में हुई थी
महात्मा बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के पास लुंबिनी में साल 563 ई.पू. में हुआ था उनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था. महात्मा बुद्ध के पिता शुद्धोधन कपिलवस्तु के शासक वहीं उनकी मां का नाम महामाया था और वो देवदह की राजकुमारी थी. हालांकि महात्मा बुद्ध पर से उनकी मां का साया जन्म के सांतवे दिन ही उठ गया. उनका पालन पोषण उनकी मौसी गौतमी ने किया था्.