एटीएम का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता है. एटीएम एक तरह का मशीन है जिसकी सुविधा सबसे पहले 1967 लंदन में पाई गयी और इसका इसका अविष्कार John Shepherd-Barron ने किया. एटीएम की मदद से हम बिना बैंक जाये भी पैसे निकाल सकते है. एटीएम भी दो तरह के होते है पहला एटीएम आपको सिर्फ पैसे निकालने और अकाउंट बैलेंस की जानकारी देता है वही दुसरे एटीएम में आप पैसे जमा कर सकते है, क्रेडिट कार्ड भुगतान कर सकते है और खाता जानकारी भी प्राप्त कर सकते है