वेलनटिना तेरेश्कोवा
रशिया की वेलनटिना तेरेश्कोवा ने अंतरिक्ष की पहली यात्रा में 3 दिन में पृथ्वी के 48 ऑर्बिट पूरे किये। अंतरिक्ष यात्री कोर में शामिल होने के लिए वेलनटिना को पहले सोवियत वायु सेना में शामिल किया गया और उसके बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली महिला के तौर पर उन्हें चुना गया।उसके बाद वेलनटिना ने ट्रेनिंग के दौरान सभी तरह के शारीरिक और मानसिक दबाव को पीछे छोड़ दिया और एक सफल उड़ान भरकर दुनियाभर की महिलाओं को प्रेरित किया।
Stay updated via social channels