निर्वात में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होती है।सैद्धांतिक गणनाओं मे निर्वात में प्रकाश की चाल लगभग 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड प्रयोग की जाती है।
परन्तु वास्तविक चाल इससे थोड़ा सा कम होती है।
जब आकाश (स्पेस) के किसी आयतन में कोई पदार्थ नहीं होता तो कहा जाता है कि वह आयतन 'निर्वात (वैक्युम्) है। निर्वात की स्थिति में गैसीय दाब, वायुमण्डलीय दाब की तुलना में बहुत कम होता है। किन्तु स्पेस का कोई भी आयतन पूर्णतः निर्वात हो ही नहीं सकता।