भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर शक संवत पर आधारित है. चैत्र इसका पहला महीना होता है और ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ साथ चलता है. वैसे इस साल की शुरुआत मार्च- अप्रैल में होती है, जब चैत्र का महीना आता है. न्यू ईयर के रूप में गुड़ी पाड़वा, नवरात्र जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इसकी शुरुआत साल 1957 में की गई थी.