क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है। जिसका कुल क्षेत्र 342,239 वर्ग किलोमीटर है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है। राजस्थान राज्य का नाम कर्नल जेम्स टॉड ने रखा था। इस राज्य में कुल 33 जिले है। राजस्थान राज्य की सीमा पांच राज्यों व एक देश से लगी है।
राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,85,48,237 है। यहाँ की प्रमुख बोली राजस्थानी है। आपको बता दे कि राजस्थान के पच्छिम में पाकिस्तान बसा हुआ है