भारत के पूर्व पर्धानमंत्रीयों में सर्वप्रथम सबसे सादा जीवन जीने वाले स्वर्गईय लाल बहादुर शाशत्री जी ने सबसे पहले जय जवान जय किसान का नारा उनहोंने 1965 में भारत और पाकिस्तान kके युध के समय दिया था इसे भारत का रास्ट्रीय नारा भी कहा जाता है
यह भारतीय जवान एवं किसान के श्रम को बयान करता है
श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।