हरियाणा की मुर्राह नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है।
मुर्रा भैंस, विश्व की सबसे अच्छी भैंस की दुधारू नस्ल है. जो दूध उत्पादन के लिए पाली जाती है. यह भारत के सभी इलाकों में पायी जाती है. इसका गृह क्षेत्र हरियाणा के रोहतक, हिसार, जिन्द व करनाल जिले तथा दिल्ली व पंजाब हैं. यह जेट काला रंग की होती है. वहीं विदेशों में यह इटली, बल्गेरिया, मिस्र आदि में पाली जाती है. इस नस्ल की मुख्य विशेषता छोटे मुड़े हुए सींग तथा खुर व पूँछ के निचले हिस्से में सफेद धब्बे का होना हैं. वहीं इनका सिर छोटा होता है.