'सीधी करवाई दिवस ' 16 अगस्त मनाया जाता है | भारत की आजादी से पहले हिन्दू धर्म और मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच फूट डालो और राज करो की नीति के कारण बहुत अविश्वास हो चुका था और कुछ मुस्लिम नेताओं ने समझ लिया था कि एक बड़े कदम उठाने पर उनका एक बड़ी आबादी पर प्रभाव हो जायेगा और फिर उनको सत्ता मिल जायेगी और फिर उन्होंने मारकाट करने वाले इस आतंकवादी हमले करने के कदम की ओर उकसाया और फिर मुसलमानों द्वारा हिन्दूओ के जान और माल पर हमले किए गए।