विश्व का सबसे विशाल दलदल ‘प्रीपेट दलदल’ है | यह एक ऐसी आर्द्रभूमि होती है जिसमें वृक्ष, क्षुप और अन्य काष्ठीय पौधे उग रहे हों। ऐसा दलदली क्षेत्र जिसमें घास या अन्य छोटे पौधे ही उग रहें हो कच्छभूमि (marsh) कहलाता है। दलदली क्षेत्रों में अक्सर वन उग रहे होते हैं |