राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन फण्ड प्रबंधन (PFM) में नई FDI सीमा 74% है | पेंशन फंड्स (Pension Funds) में भी फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) की लिमिट को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इसे PFRDA रेगुलेशन 2021 का नाम दिया गया है. देश में पेंशन के दायरे को बढ़ाने के लिए नए On-tap पेंशन फंड मैनेजर्स लाइसेंस जारी होने वाले है और नए एलान से बड़ी कंपनियों के पास पेंशन कारोबार में उतरने का मौका होगा. इससे पहले सरकार ने इंश्योरेंस में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) को 49 फीसदी से 74 फीसदी किया था.