प्रभोऽनुग्रहण में होने वाली संधि का नाम
प्रभोऽनुग्रहण में "पूर्वरूप् स्वर संधि" संधि है। प्रभोऽनुग्रहण का संधि विच्छेद "प्रभो + अनुग्रहण" होता है। तथा इसमें “पूर्वरूप् स्वर संधि” लागू होती है। नीचे दी गई तालिका में प्रभोऽनुग्रहण का संधि विच्छेद (Prabhonugrahan Sandhi Viched) दिया गया है -
संधि | विच्छेद |
---|
प्रभोऽनुग्रहण | प्रभो + अनुग्रहण |
Prabhonugrahan | Prabho + Anugrahan |
प्रभोऽनुग्रहण में संधि का प्रकार (Type of Sandhi)
प्रभोऽनुग्रहण में "पूर्वरूप् स्वर संधि" संधि है। प्रभोऽनुग्रहण का संधि विच्छेद "प्रभो + अनुग्रहण" होता है। तथा इसमें “पूर्वरूप् स्वर संधि” लागू होती है।
यदि आपको प्रभोऽनुग्रहण के संधि विच्छेद में कोई गलती मिली हो तो तो उसे कमेन्ट के माध्यम से हमें अवगत अवश्य कराएं, या फिर एक नया उत्तर लिखे।