अहीर के पर्यायवाची शब्द, गोप, ग्वाला, घोसी, कमरिया, आभीर हैं
अहीर और यादव दो अलग अलग कुल है, अहीर समाज का पौराणिक व्यवसाय पशुपालन करना, दूध बेचना आदि रहा है यादव कुल क्षत्रिय समाज में चंद्रवंश की शाखा है,इस बात का वर्णन श्रीमद्भगवत पुराण, विष्णु पुराण ,महाभारत (मूसल पर्व)में भी मिलता है, अहीर समाज ने सन् 1935 ईस्वी से अपने आप को यादव कहना और लिखना शुरू किया था उससे पहले ये लोग अपने आप को अहीर ही कहते थे।
उम्मीद करता हूं आपको अहीर का पर्यायवाची (गोप,ग्वाला,घोसी,कमरिया, आभीर) समझ में आ गया होगा