वोल्टमीटर
विद्युत परिपथ मे विद्युत विभव के मापन के लिये वोल्टमीटर का प्रयोग किया जाता है। यह एक उच्च प्रतिरोध वाला गेल्वेनोमीटर होता है जिसे परिपथ मे समान्तर क्रम मे लगाया जाता है।एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनन्त हेाता है।किसी गैल्वेनोमीटर की कुण्डली में उच्च प्रतिरोध का तार श्रेणीक्रम मे जोडने पर यह वोल्टमीअर मे परिवर्तित हो जाता है ।