क्वाण्टम संख्याएँ
जिन संख्याओं का प्रयोग करके हम परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा तथा स्थिति (नाभिक से दूरी, कक्षक की आकृति, अभिविन्यास तथा चक्रण की दिशा) से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें क्वाण्टम संख्याएँ कहते हैं। क्वाण्टम संख्याएँ निम्नलिखित चार प्रकार की होती हैं।
1. मुख्य क्वाण्टम संख्या
2. दिगंशी क्वाण्टम संख्या
3. चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
४. चक्रण क्वाण्टम संख्या